जिले में संबंल योजना के तहत 190 हितग्राहियों 13 लाख 24 हजार रूपये की सहायता राशि वितरित


उमरिया - राज्य शासन द्वारा संबल योजना का संचालन पुन: प्रारंभ कर दिया गया है। संबल योजना के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2020-21 में 190 हितग्राहियो को 13 लाख 24 हजार 440 रूपये की सहायता राशि वितरित की गई है। योजना के तहत जिला अस्पताल उमरिया द्वारा 30 हितग्राहियो को 3 लाख 18 हजार रूपये, करकेली जनपद पंचायत में 121 हितग्राहियो को 7 लाख 38 हजार 600 रूपये, पाली जनपद पंचायत में 18 हितग्राहियो को 1 लाख 29 हजार रूपये तथा मानपुर जनपद पंचायत में 21 हितग्राहियो को 1 लाख 38 हजार 600 रूपये का वितरन किया गया है।