जिले में विगत 24 घंटों में 5.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज 


उमरिया -  जिले में 20 एवं 21 जून के दरिम्यान बीते 24 घंटे में 5.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। वर्षामापी केंद्र बांधवगढ़ में 1.4 मिमी, मानपुर में 15.2 मिमी तथा पाली में 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 1 जून से अब तक जिले में 105 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें वर्षा मापी केंद्र बांधवगढ़ में 83.6 मिमी, मानपुर में 139.4 मिमी तथा पाली में 92.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में 19.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई ।