चार दुकानदारों के ऊपर 1-1 हजार रुपये का जुर्माना
उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर नगरपालिका प्रशासन उमरिया ने मुख्यालय के बाजार में पॉलीथिन विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए जुर्माने की कार्यवाही की है । शुक्रवार की सुबह कलेक्टर ने नगर भ्रमण के दौरान नपा को पॉलीथिन मुक्त बनाने के निर्देश दिए थे जिसके पालन में नगरपालिका ने बाजार में पॉलीथिन एवं उससे निर्मित सामग्री के थोक विक्रेताओं के द्वारा पॉलीथिन की बिक्री करते पॉये जाने पर चार दुकानदारों के विरुद्ध एक-एक हजार रुपये के जुर्माने की कार्यवाही की गई है। इसके अलावा नगर पालिका ने दुकानों के आसपास साफसफाई न रखने वाले 11 दुकानदारों के विरुद्ध 50-50 रुपये जुर्माने की कार्यवाही की है इस कार्यवाही में नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे सिटी मैनेजर अभिमन्यु सिंह एवं मध्य प्रदेश राजस्व शाखा के जितेंद्र तिवारी और प्रदीप द्विवेदी मौजूद रहे।
कलेक्टर के निर्देश पर पॉलीथिन विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त हुआ नगरपालिका प्रशासन