कलेक्टर ने जिले के राजस्व अधिकारियों को नामांतरण एवं बंटवारा प्रकरणों का निराकरण हेतु अभियान चलानें के दिए निर्देश


उमरिया - मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों को आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि बंटवारे एवं नामांतरण संबंधित प्रकरणों के आवेदन प्राप्त करने तथा उनका निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाएं, तथा ऐसे कृषक या खातेदार जो कियोस्क और कार्यालय जाने में असमर्थ है उनके आवेदन उनके आवास से लेकर इस अभियान के माध्यम से निराकरण करें। बंटवारे तथा नामांतरण संबंधी प्रकरणों के आवेदन प्राप्त कर उनका समय सीमा में निराकरण किया जाएं। 
    आवेदन की प्रक्रिया अभियान के अंतर्गत हल्का स्तर पर हल्का पटवारी अपने क्षेत्र अंतर्गत आवेदन एकत्र कर आरसीएमएस प्रकरण दर्ज कराएंगे, ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव अपने क्षेत्र अंतर्गत आवेदन एकत्र कर आरसीएमएस पोर्टल पर प्रकरण दर्ज कराएंगे,  इस अभियान के दौरान लोक सेवा केंद्र एवं एमपी ऑनलाइन या ऑनलाइन से भी सीधे आरसीएमएस पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं इन आवेदनों को भी अभियान में शामिल कर निराकरण किया जाएगा। जारी आदेश में कहा गया कि अभियान का संचालन नामांतरण एवं बटवारा हेतु  आवेदन प्राप्त करना 8 जून से 22 जून 2020 तक, प्रकरणों में आदेश के पूर्व तक की समस्त कार्यवाही पूर्ण करना है यथा नोटिस सुनवाई स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन आदि 8 जून से 9 जुलाई 2020 तक, पारित आदेशों पर अमल करना अंतिम आदेश की तिथि से तीन दिवस की अवधि में  नियत किया गया है तथा आरसीएमएस पोर्टल पर इस अभियान के लिए चिन्हांकित  प्रकरणों के लिए अलग से एक फेलग क्रिएट किया गया है तथा आरसीएमएस पोर्टल पर 15 जून 2020 तक कंडिका तीन के अनुसार प्रकरणों का चिन्हांकन पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करनें को राजस्व अधिकारियों को कहा है। 
अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने जिले के राजस्व अधिकारियों को कृषक खातेदारों से आवेदन लेकर आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज करनें तथा अभियान के तहत निराकरण करनें के निर्देश दिए है।