कलेक्टर ने नगर का भ्रमण कर साफ सफाई का लिया जायजा 



उमरिया - मानसून के प्रारंभ होते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रात: 7 बजे जिला मुख्यालय उमरिया का भ्रमण कर साफ सफाई , सब्जी मण्डी की व्यवस्था तथा पार्किग व्यवस्था आदि का जायजा लिया। कलेक्टर ने नगर के विभिन्न वार्डो का औचक निरीक्षण करते हुए नगर पालिका अधिकारी को साफ सफाई की व्यवस्था और दुरूस्त करनें तथा मानसून काल को देखते हुए नालियो की सफाई का अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने वाहनों की पार्किग हेतु मुख्य मार्गो में लाइनिंग करनें के निर्देश दिए। 
कलेक्टर ने जिला मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी,स्टेडियम,गांधी चौक एवं बाजार का शुक्रवार की सुबह औचक निरीक्षण कर व्यवस्था संबंधी जायजा लिया और जिम्मेदार नगरपालिका के अधिकारियों को कमियों को पूरा करने के साथ साथ आवश्यक साफसफाई बरतने के निर्देश दिए। कलेक्टर नें स्टेडियम और बाजार का भ्रमण किया । उन्होंने बाजार में पॉलीथिन से सामान बेचने वालों के ऊपर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही मार्गों में दुकान लगाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए नगरपालिका के द्वारा निर्धारित जुर्माने के राशि 100 से बढ़ाकर 500 करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने मार्गो में पड़े रेत गिट्टी को भी जप्त करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए। आपने  काली मंदिर के सामने निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य मे लेट लतीफी को लेकर ठेकेदार के विरुद्ध  कार्यवाही के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी ए के शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे मौजूद रहे।
स्वच्छता निरीक्षक बिना मास्क के
 कलेक्टर के भ्रमण के दौरान करीब करीब सभी लोगो के चेहरों पर मास्क लगा हुआ था, लेकिन वहीं स्वच्छता निरीक्षक बिना मास्क के घूमते नजर आए। उन्होने यह बताया कि उनके लिए नियम कानून ज्यादा मायने नही रखते है ।