उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के जिन क्षेत्रों में कोरोना पाजीटिव व्यक्ति पाए गए है उन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्रों में एसओपी के अनुसार लगातार मानीटरिंग करने के निर्देश संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदारों को दिए है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि संबंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में रह रहे लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य चेक अप का कार्य निरंतर जारी रखा जााए। साथ ही लोगों को मास्क के उपयोग , दो गज की आपसी दूरी तथा साफ सफाई के संबंध में भी जागरूक किया जाए। एसडीएम पाली नीलमणि अग्निहोत्री के नेतृत्व में कंटेनमेंट क्षेत्र भौतरा में स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। इसी तरह मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम कुसमहा में एसडीएम मानपुर नीलमणि अग्निहोत्री , तहसीलदार विनय मूर्ति शर्मा , अनुपम पाण्डेय नायब तहसीलदार तथा दल के अन्य लोगों द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
************************
कंटेनमेंट क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही चौकसी