उमरिया- जब बाड़ी ही खेत खाने लगे तो प्रगति और विकास की उम्मीद कहाँ नजर आएगी.. जी हां कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों उमरिया जिले पाली नगर पालिका क्षेत्र से सामने आने लगा है। दरअसल पाली नगर पालिका क्षेत्र के धौरई सूखा डोंगरिया टोला पहुँच मार्ग में नगर पालिका के द्वारा ठेका प्रथा से बीते दिनों करोड़ो रुपये की लागत से पक्की सड़क निर्माण कार्य आरंभ कराया गया जिसमें जमकर धांधलेबाजी की जा रही है। नगर पालिका के सीएमओ इंजीनियर व निर्माण कार्य के ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य मे गुणवत्ता को ध्यान नही दिया जिससे सड़क बनते ही कुछ दिनों में फटने व टूटने लगी है। वार्डवासियों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य मे मिलीभगत कर ठेकेदार द्वारा घटिया सीमेंट रेत का प्रयोग किया गया है जिसकी कई बार शिकायत भी की गई लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ध्यान नही दिया। जिससे सड़क बनते ही टूटती जा रही है। नगर के समाजसेवियों ने सड़क की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए आरोप लगाया है कि नगर पालिका के जिम्मेदार सीएमओ व इंजीनियर की सह से इस घटिया निर्माण कार्य को गति दी जा रही है। इन्होंने कहा कि जब सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर रहता है उस दौरान न तो मौके पर इंजीनियर मौजूद रहते न ही सीएमओ निरीक्षण करने जाती जिससे कथित ठेकेदार मनोज मिश्रा के हौसले चौथे आसमान पर है। जिसकी जांचकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए साथ ही निर्माण कार्य एजेंसी का भुगतान भी रोक देना चाहिए। इस सम्बंध में नगर पालिका के कुछ जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सड़क का घटिया निर्माण किये जाने की जानकारी सीएमओ को दी गई थी लेकिन उनके द्वारा मात्र दिखावी नोटिश जारी किया गया था जिसके बाद भी निर्माण कार्य मे कोई सुधार नही किया गया। गौरतलब है कि नगर पालिका के जिम्मेदारों द्वारा ठेकेदार से फटे हुए सड़क में सीमेंट मसाला भरवाकर घटिया सड़क पर मरहम पट्टी का काम आरम्भ कराया जा रहा है।
हम आपको बता दे कि बीते महीनों उक्त ठेकेदार के द्वारा खलौंध से सेहरा टोला पहुँच मार्ग में घटिया सड़क निर्माण का कार्य किया गया था वह सड़क भी फट चुकी है जिसमे नगर पालिका के जिम्मेदारों ने अपनी कमियों को छिपाने के लिए सड़क में अब सीमेंट मसाला का घोल डलवाना आरम्भ कर दिया है।
इनका कहना है
सड़क गुणवत्ता की जांच के लिए मैं पाली एसडीएम सिद्धार्थ पटेल को निर्देशित करता हूँ उनके द्वारा मौके की जांच की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।
संजीव श्रीवास्तव कलेक्टर
करोड़ो की पक्की सड़क पर भ्रष्टाचार का ग्रहण