उमरिया - जिले में प्री मानसून वर्षा प्रारंभ हो चुकी है। जिले के किसान खरीफ की बुवाई की तैयारी में जुट गये है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उप संचालक कृषि एवं सहायक संचालक उद्यानिकी को निर्देशित किया है कि जिले की सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज की उपलब्धता बनी रहें जिससे किसानों को भटकना नही पड़े। आपने कहा कि उप संचालक कृषि खाद, बीज एवं कीटनाशको ंकी गुणवत्ता पर लगातार नजर बनाये रखे तथा खाद, बीज विक्रय करने वाले संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण कर सेंपल एकत्र किए जाये।
कलेक्टर ने कहा कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण एवं नियत दाम पर खाद, बीज उपलब्ध कराना राज्य शासन एवं जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए दल गठित कर जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित खाद, बीज की दुकानों में सैंपलिंग की कार्यवाही की जाए।
खाद, बीज तथा कीटनाशकों की उपलब्धता एवं गुणवत्ता की कृषि विभाग को सतत रूप से मानीटरिंग के कलेक्टर ने दिए निर्देश