खेत में युवक की दर्दनाक हत्या 


उमरिया। चंदिया थाना के बेहरवाह गांव में यह दर्दनाक हत्याकांड हुआ है। पुलिस ने बताया गुरुवार रात सुरेन्द्र पिता दुखी लाल उम्र 27 वर्ष अपने खेत में बसने गया था। इसी दौरान रात तीन बजे खबर फैली कि सुरेन्द्र को करंट लग गया। जैसे ही घरवाले खेत पहुंचे तो उसकी छाती से खून बह रहा था। सांसे चल रही थीं। बिना विलंब करे घरवालों ने रक्त रंजिश हालत में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। खुशियों के बीच अचानक मौत की खबर लगते ही मृतक के परिवार में लोग सदमे में हैं। परिजनों के मुताबिक सुरेन्द्र की जिला मुख्यालय समीप लोढ़ा गांव में शादी लगी थी। मेढ़हाटोला के एक घर में 26 जून को बारात जानी थी। 24 घंटे पहले प्राणघातक हमला कर अज्ञात लोगों ने उसे मौत की नींद सुला दी। पुलिस ने स्थल का बारीकी से मुआयना किया है। शरीर में घाव गोली या फिर संबल जैसे घातक हथियार से किया गया है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर पुलिस संदेहियों की धरपकड़ रही है।  घटना की जानकारी पर पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर मृत शव का पीएम आदि करा परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया ।