कोरोना के साथ नपा कर रही खिलवाड़


उमरिया - जहां एक ओर पूरा विश्व कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रही है। साथ ही भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार भी समय समय पर एडवाईजरी जारी कर कोरोना से निजात पानें की कोशिश कर रहा है इसके बावजूद भी उमरिया नगर में यह महज खिलवाड़ सा नजर आ रहा है। कोरोना से निजात के लिए नगर पालिका में सेनेटाईजर , मास्क एवं अन्य उपकरण खरीदकर कई लाख रूपये भले ही बर्बाद कर दिए गए हो लेकिन उनका जमीनी हकीकत में कोई भी लाभ नागरिकों को नही मिल पा रहा है। भीड़भाड़ वाली जगह पर , चौराहे में कलेक्ट्रेट मे सेनेटाईजर करने के लिए एक यंत्र लगाया गया है जिसमें न तो इन दिनों पानी ही मिल पा रहा है न तो सेनेटाईजर । इस बात का प्रमाण लिए गए छायाचित्र में साफ दिखाई दे रहा है। शहर में ऐसे लगभग १० जगहों पर उक्त उपकरण रखे गये है। सवाल यह उठता है कि इन उपकरणों को लगाकर सिर्फ नगर पालिका वाहवाही लूट रही है, पर इसका वर्तमान समय पर कोई लाभ नही मिल रहा है। इन उपकरणों को बनाने में लाखो रूपये की शासकीय धनराशि की होली खेल ली गई। इस विषय पर संबंधित व्यक्तियो से बात की जाती है तो उनका बेतुका जवाब खुद ब खुद उनकी जिम्मेदारी का एहसास दिला रहा है। 



इनका कहना है 
शहर में लगभग १० जगह ऐसे उपकरण लगाये गये है इनकी लागत के बारे में मुझे नही मालूम। रही बात सेनेटाईजर की तो यह जिसकी जिम्मेदारी है उसे देखना चाहिए , मै अभी भी सीएमओ का प्रभार मे आया हूं। मुझे ज्यादा कुछ नही मालूम
अरविंद शर्मा
प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया