कोरोना संक्रमण खत्म नही हुआ है कलेक्टर ने जिलावासियो से बचाव हेतु सभी ऐहतियाती उपाय अपनानें की अपील की


उमरिया - कोरोना संक्रमण से ऐहतियाती उपाय अपनाकर ही बचा जा सकता है। अभी तक कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु टीका या दवाओ की खोज नही हुई है। जानकारी, जागरूकता तथा उसका पालन ही कोरोना से बचने का उपाय है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिलावासियों से अपील की है कि स्वयं को , अपने परिवार एवं मित्रों को , समाज को , गांव को एवं जिला तथा प्रदेश को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा बताये गये उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करें। आपने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने हेतु घर के बाहर मास्क पहन कर ही निकलने, दो गज की आपसी दूरी बनाये रखने , घरों एवं परिवेश की साफ सफाई रखने , हाथ को बार बार साबुन पानी या सेनेटाईजर से साफ करनें , सार्वजनिक जगहों में नही थूकनें तथा गर्म एवं ताजा भोजन करने , बाजार के दूषित खाद्य एवं पेय पदार्थो तथा सडे गले फलों का उपयोग नही करनें की सलाह दी है।  
 कलेक्टर ने कहा कि बार बार समझाईश के बावजूद भी कतिपय लोगों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव का पालन नही किया जा रहा है। बाजारों में भीड देखी जा रही है। आपने व्यापारियों तथा आम जन से अपील की है कि जीवन की सुरक्षा के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का अवश्य पालन करे। साथ ही दूसरो को भी प्रेरित करे।