उमरिया - कोरोना संक्रमण के कारण माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा की जिन विषयो की परीक्षा पूर्व में स्थगित कर दी गई थी। 9 जून को आवश्यक ऐहतियाती उपायों के साथ जिले के 44 परीक्षा केंद्रों में प्रात: 9 बजे से प्रारंभ हुई। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों को सेनेटाईज किया गया है। इसके साथ ही परीक्षार्थियों के थर्मल स्क्रीनिंग तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके लिए अन्य विभगाो ंके शासकीय अमले की भी ड्यिुटी लगाई गई है।
कलेक्ट संजीव श्रीवास्तव ने परीक्षा केंद्र हाई स्कूल खलेसर, उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल कालरी में संचालित परीक्षा का निरीक्षण किया। प्रथम दिन प्रथम पाली में रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमोखर में सभी 18 विद्यार्थी उपस्थित रहे। उमावि ताला में 30 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने उमावि अखड़ार, तथा कौडिय़ा परीक्षा केद्रों का निरीक्षण किया। पहले पाली में विज्ञान संकाय के छात्रों ने केमेस्ट्री का पहले दिया जिसमें जिले के 44 केंद्रों में कुल 2674 छात्रों में 2600 छात्र ही सम्मिलित हुवे,करींब 74 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
कोरोना संक्रमण से बचाव के ऐहतियाती उपायो के साथ शुरू हुई हायर सेकेण्डरी परीक्षाएं