मामला मानपुर के ग्राम असोढ़ का
उमरिया - कार्यपालन अभियंता संचा0संधा0 संभाग उमरिया एल के नामदेव ने बताया कि सहायक अभियंता (संचा.संधा.) उपसंभाग उमरिया एवं वितरण केंद्र प्रभारी भरेवा के द्वारा मौके पर बनाये गये पंचनामा के आधार पर बताया गया है कि वितरण केंद्र भरेवा अंतर्गत ग्राम असोढ में 26 जून .2020 को सुबह 7.30 बजे दो व्यक्तियों द्वारा बिना सूचना दिए स्वयं विद्युत सप्लाई चालू करने का प्रयास करते समय विद्युत दुर्घटना से निधन हो गया है । ग्राम असोढ में स्थापित ट्रांसफार्मर में लगे रोबेस्ट यूनिट में असोढ निवासी दयाराम पटेल पिता माधव उम्र 55 वर्ष एवं पंकज पटेल उर्फ सोनू पटेल पिता रामप्रसाद पटेल उम्र 22 वर्ष के द्वारा अपने स्वयं के स्थायी पंप कनेक्शन क्रमांक 1960763 2एचपी पंप कनेक्शन है। पंप कनेक्शन में सप्लाई न जाने के कारण इनके द्वारा चबूतरे में लगे ट्रांसफार्मर में चढकर स्वयं लुग्गी लगा रहे थे। लुग्गी लगाते समय 11 के.व्ही, तार के संपर्क में आ जाने के कारण पंकज उर्फ सोनू की मृत्यु हो गई। इसी बीच साथ में दयाराम पटेल के दवारा पंकज पटेल को बचाने की कोशिश में वो भी करेन्ट की चपेट में आ गये और दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता भरेवा द्वारा घटनास्थल पर जाकर मौके का पंचनामा आदि बनाया गया। विद्युत सुधार का कार्य अधिकृत लाइनमैन के द्वारा ही किया जाता है, किसी प्रकार की विद्युत सप्लाई बाधित होने की सूचना मिलने पर पदस्थ क्षेत्रीय लाइनमैन के द्वारा विद्युत सुधार आदि का कार्य करने हेतु प्रभारी अथवा स्वयं को शिकायत मिलने की स्थिति में अविलंब सुधार कार्य किया जाता है। उक्त विद्युत दुर्घटना में मृत व्यक्तियों द्वारा वितरण केंद्र प्रभारी अथवा लाइनमैन को बगैर किसी प्रकार की सूचना दिये स्वयं जाकर अनाधिकृत रूप से पंप की लाइन को सुधार करते समय विद्युत दुर्घटना में मृत्यु हुई हैं।
मृतको के परिवार जनों को 20-20 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर
इस घटना पर प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने मानपुर तहसील के ग्राम असोढ़ निवासी दयाराम पटेल पिता माधव उम्र 55 वर्ष एवं पंकज पटेल उर्फ सोनू पटेल पिता रामप्रसाद पटेल उम्र 22 वर्ष की मृत्यु पर मृतको के परिवार जनो से मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होने बिजली करेंट लगने से मृतको के परिवार जनो से मंत्री स्वेच्छानुदान मद से 20- 20 हजार रूपये की सहायता राशि मजंूर की है।
लुग्गी लगाते समय हुआ हादसा, दो युवको की मौत