उमरिया - मानसून के दस्तक के पहले ही जिले के मानपुर क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर एक बजे के करीब बारिश हुई इस बारिश को देख लोगों ने जहां एक ओर राहत की सांस ली वहीं दूसरी ओर लोगों ने यह भी कहा कि इस बार समय से पहले मानसून दस्तक दे देगा और अच्छे बारिश के परिणाम सामने आयेगे। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में एक जून 2020 एवं 2 जून 2020 के दौरान 4.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। वर्षा मापी केंद्र बांधवगढ में 0.0, वर्षा मापी केंद्र मानपुर में 8.6, वर्षा मापी केंद्र पाली में 5.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले की वर्षा निरंक थी।
मानपुर मे हुई बारिश