मुरूम का अवैध खनन करते पाये जाने पर पोकलिन मशीन तथा रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रक जप्त


उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी है। 9 जून को अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ़ अनुराग सिंह एवं तहसीलदार दिलीप सिंह ने संयुक्त भ्रमण के दौरान ग्राम लेदरा अमहा में रेल्वे फाटक के पास तिरूपति बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड बुढ़ार की पोकलिन मशीन जप्त की है। जिसका चेचिस नंबर ई एक्स 21 है। 
 इसी तरह रेलवे चौराहा उमरिया में रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रक नंबर एमपी 52 एच 0375 मालिक शारदा राय पिता सीताचरण राय निवासी शहपुरा एवं ट्रक क्रमांक एमपी 52 एच 275 मालिक शारदा राय को जप्त किया गया है। दोनों वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में कोतवाली उमरिया में रखा गया है।