नशे की हालत में चला रहे थे वाहन, हुई दुर्घटना


उमरिया - मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम गोवर्दे में बस स्टैण्ड के पास एक नशे में धुत्त वाहन चालक ने एक मकान में ठोकर मार  दी। बताया जाता है कि घटना के बाद चालक अचेतन अवस्था है । ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी ंएंबुलेंस  एवं 100 डायल की दी गई । बताया जाता है कि वाहन में वाहन चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति भी जो वाहन में मौजूद था, वह भी नशे मे था। गाडी का नंबर एमपी 19 सी 4503  है। जिसने बस स्टैंड स्थित गुड्डू गुप्ता के मकान में ठोकर मारी दी। **************************