निरस्त एवं लंबित दावों के निराकरण हेतु विशेष ग्रामसभा का आयोजन जारी


उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत निरस्त एवं लंबित दावों के निराकरण हेतु 10 जून तक विशेष ग्राम सभा के आयोजन के निर्देश दिए है। उन्होने ग्राम सभाओं में क्षेत्र के सचिव, रोजगार सहायक, बीटगार्ड एवं पटवारी को उपस्थित रहकर समस्त निरस्त दावों का नियमानुसार निराकरण कराने के निर्देश दिए है।