उमरिया - कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जारी लाक डाउन के दौरान कलेक्टर उमरिया द्वारा लोक सेवा केन्द्रों का संचालन आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया था। कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव द्वारा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आम-जन को प्राप्त होने वाली सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए एवं उमरिया जिला वर्तमान में ्रग्रीन जोन में होने से जिले में संचालित 5 लोक सेवा केन्द्रों को आज 2 जून से निर्धारित शर्तो के अधीन संचालन की अनुमति प्रदान की है। जारी आदेश में लोक सेवा केन्द्रों के संचालन के संबंध में लगाई गई शर्तो में सभी लोक सेवा केन्द्रों में मैनेजर, आपरेटर्स एवं अन्य स्टाफ नियमित रूप से हाथ साफ करे एवं उपकरणों को साफ एवं स्वच्छ रखे तथा स्टाफ सम्पूर्ण समय मास्क एवं हाथ में ग्लब्स पहन कर ही कार्य करें । कार्य करते हुए अपनी आंख, नाक व मुंह छूने से बचे। उचित स्वच्छता मानकों का पालन करें। लोक सेवा केंद्र के किसी कर्मचारी को सर्दी, खांसी या बुखार होने की स्थिति में लोक सेवा केंद्र पर पंजीयन संबंधित कोई कार्य न कराया जावे । साथ ही होम कोरेन्टाईन रहने हेतु निर्देशित किया जावे। . प्रति कार्य दिवस लोक सेवा केन्द्र के कांउटर जहां आवेदक संपर्क में आते है, टेबल, कुर्सी एवं लोक सेवा केंद्र अनिवार्य रूप से सेनेटाईज किया जाना सुनिश्चित करें । लोक सेवा केंद्र पर उपस्थित व्यक्ति आवेदको को भी मास्क पहनना अनिवार्य है, ऐसा न करने पर संबंधित व्यक्ति द्वारा मास्क पहन का पुन: आने पर ही सेवा का लाभ प्रदान किया जाय। . लोक सेवा केन्द्र के बाहर हाथ धोने की उचित व्यवस्था पानी, हैण्डवास) एवं पंजीयन पूर्व हाथ साफ करने हेतु सैनिटाइजर की व्यवस्था कराये जाने की जिम्मेदारी संबंधित लोक सेवा केन्द्र संचालकों एवं उनके कर्मचारियों की होगी। . लोक सेवा केन्द्र में अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने दें, केन्द्र में सोशल डिस्टैसिंग का कड़ाई से पालन कराये जाने एवं पंजीयन के दौरान केन्द्र के अंदर सोशल डिस्टैसिंग सुरक्षा के मापदंडों के अनुरूप ही लोक सेवा केन्द्र में आवेदन पंजीयन हेतु प्रवेश उपस्थित सुनिश्चित करें । इस हेतु केन्द्र पर टोकन वितरण, पर पार्किंग आदि किया जा सकता है। लोक सेवा केंद्र की सुविधाओं का लाभ लेने हेतु उपस्थित व्यक्ति , आवेदक के सर्दी, खांसी या बुखार या श्वास लेने की तकलीफ से पीडि़त होने की दशा में उन्हें स्वस्थ होने के उपरांत पुन: आकर सेवा का लाभ लेने हेतु आग्रह करें एवं ऐसे व्यक्ति के आवेदन स्वीकार न करें। सभी लोक सेवा केन्द्र संचालक सचिव ई-गवर्नेस सोसायटी, कलेक्टर उमरिया एवं लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी को आमजन हेतु केन्द्र के बाहर चस्पा करें। . लोक सेवा केन्द्र के सभी कर्मचारी निर्धारित नेम प्लेट के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार कार्य उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। . लोक सेवा केंद्र में आने वाले समस्त व्यक्तिओं की जानकारी रजिस्टर में अनिवार्य रूप से संधारित की जाए। कोविड-19 से संबंधित जारी समस्त निर्देश (एडवाईजरी) का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। जिला प्रशासन एवं इस कार्यालय से प्रदाय आगामी आदेश तक उक्त निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। समस्त लोक सेवा केन्द्र संचालक , मैनेजर , आपरेटरों को निर्देशित किया जाता है की तदानुसार निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
निर्धारित शर्तो का पालन करते हुए कलेक्टर ने लोक सेवा केंन्द्रों के संचालन की दी अनुमति