पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतनें पर कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक को किया निलंबित


उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने तहसील बिलासपुर में पदस्थ राजस्व निरीक्षक चंद्र सिंह मरावी को शासकीय कर्तव्यों में लापरवाही बरतने एवं कृषको की भूमि का सीमांकन करनें में टाल मटोल करनें पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जारी आदेश राजस्व निरीक्षक द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की आदेश निर्देशों की अवेहलना, अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही. उदासीनता स्वेच्छाचारिता एवं कर्तव्य विमुखता का परिचायक है जो म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है । निलंबन अवधि में मरावी का मुख्यालय तहसील बांधवगढ़ नियत किया गया है । निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। इसी तरह चंदिया क्षेत्र मे पदस्थ राजस्व निरीक्षक नंदलाल साकेत की कार्यप्रणाली से क्षेत्र के किसान परेशान है । इन किसानों की भूमि का सीमांकन समय से नही हो पा रहा है। न ही राजस्व निरीक्षक अपने मुख्यालय मे रहते है । उमरिया में निवास होने के कारण आये दिन किसानो को परेशानी उठानी पड़ती है। चंदिया क्षेत्र के किसानों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है। किसानो ने उमरिया कलेक्टर से समुचित कार्यवाही करने की अपेक्षा की है।