उमरिया - मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम कछौहा में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी अनुसार आनन्द राम पटेल पिता मोलई राम पटेल उम्र 47 वर्ष निवासी कछौहा ने आम के पेढ में फांसी लगा ली । मानपुर प्रभारी टी आई भुपेंद्र पंथ,राम सिंह,रामसेवक पटेल, मौके पर पहुचकर शव को फाँसी के फंदे से नीचे उतरवा कर कब्जे में लेते हुए मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को मृतक अनन्द राम का शव सौप दिये है प्रभारी टी आई भुपेंद्र पंथ जी के द्वारा बताया गया की मृतक के पास एक सुसाइट नोट मिला है जिसमे लिखा है की में अपने से फांसी लगा रहा हूं किसी का कोई दोष नही है। मृतक आनंद राम ग्राम कछौहा में प्राइमरी शिक्षक के रूप में पदस्थ थे।
फांसी पर झूला युवक