रेत माफिया ने आदिवासी कर्मी पर किया हमला



उमरिया- रेत माफिया ने अपने बेटे के साथ मिलकर अवैध भंडारण पर कार्यवाही करने पहुंचे आदिवासी वनरक्षक के साथ मारपीट एवं गाली गलौज किया। इस हादसे में वन रक्षक को शरीर मे कई जगह चोटें बताई जा रही है।इस मामले में अमरपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि फरियादी वन रक्षक की शिकायत पर आरोपी राम सरोवर काछी एवम उसके पुत्र दुर्गेश उर्फ देवेंद्र काछी निवासी ग्राम बकेली के विरुद्ध 294,332,353,186,506,34 ताहि 3(1)(द),3(1)(ध),एससी एसटी का प्रकरण कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है।