रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर ने लिखा पत्र 


उमरिया - रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव ने मण्डल रेल प्रबंधक बिलासपुर छत्तीसगढ, मुख्य अभियंता  संजय गांधी ताप विद्युत गृह मंगठार जिला उमरिया  तथा महाप्रबंधक एसईसीएल जोहिला एरिया नौरोजाबाद को रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से उनके अधीन कार्य करने वाले नियोक्ताओ का पंजीयन कराकर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाये  जाने हेतु पत्र लिखा है। 
 आपने बताया कि कोविड-19 के कारण देशव्यापी लॉकडाउन होने के कारण विभिन्न प्रदेशों से वापस लौटे स्थानीय श्रमिकों को जिला स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु शासन द्वारा रोजगार सेतु पोर्टल तैयार कराया गया है। साथ ही नियोक्ताओं का पंजीयन उक्त पोर्टल पर कराया जाकर उनको आवश्यकतानुसार श्रमिको को रोजगार दिलाये जाने के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर ने संबंधित संस्थाओं के प्रमुखों को पत्र लिखकर कहा है कि आपके अधीनस्थ कार्य संपादित करने वाले कान्ट्रेक्टर्स का पंजीयन रोजगार सेतु पोर्टल मे कराकर स्थानीय श्रमिको को रोजगार प्रदाय करने हेतु निर्देशित  करें। साथ ही रोजगार सेतु पोर्टल पर रोजगार की आवश्यकता की जानकारी दर्ज कराने हेतु कान्ट्रेक्टर्स को प्रोत्साहित करें। आपने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार निकट भविष्य में रोजगार मेले का आयोजन भी प्रस्तावित है। कान्ट्रेक्टर्स को नियोक्ता के रूप मेले में भाग लेने हेतु निर्देशित करने को कहा है।