उमरिया - नौरोजाबाद थाना अंतर्गत जोहिला ढाबा के सामने देर रात अनियंत्रित राखड़ ट्रक एमपी 21 एच 1649 ने कालरी कर्मचारी को ठोकर मारी दी , जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी है।बताया जाता है कि देर रात हुये इस हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच आवश्यक कार्यवाही की है। घटना स्थल से आरोपी ड्राइवर वाहन छोड मौके से फरार बताया जा रहा है।
सड़क हादसे में देर रात कालरी कर्मचारी की मौत