उमरिया - मानपुर थाना अंतर्गत आरोपी चालक द्वारा वाहन को तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेन्ट कर स्वयं घायल होने व एक अन्य की मृत्यु होने पर पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर क्र. एमपी 18 एमडी 3064 का आरोपी चालक भैयालाल वर्मन पिता नानदाऊ वर्मन उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सिगुड़ी के द्वारा वाहन को लापरवाही पूर्वक तथा तेज गति में चलाते हुए एक्सीडेंट कर दिया गया जिसमें महेन्द्र वर्मन पिता कमलेश वर्मन उम्र ग्राम गिरूई थाना जयसिंहनगर जिला शहडोल की मौत हो गई वही आरोपी चालक भैयालाल वर्मन पिता नानदाऊ वर्मन उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सिगुड़ी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ 279,337, 304-ए ताहि. के तहत मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
सडक हादसे में एक की मौत, एक घायल