सडक हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल



उमरिया - कोतवाली थाना अंतर्गत भरौला और लोरहा के बीच हाइवे मार्ग ग्राम लगवारी मोड़ के पास बाइक सवार सड़क हादसे में एक युवक की मौत तथा दूसरे व्यक्ति के घायल होने की घटना सामने आई  हैं। सोमवार की सुबह इस हादसे में दो युवक ग्राम पथरहटा से उमरिया की ओर अपनी मोटर सायकल में आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा में आ रहा अज्ञात अनियन्त्रित बलकर की ठोकर का शिकार हो गए,इसी हादसे में बाइक चालक की घटना स्थल में मौत हो गई। हादसे के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया है,जहां वह उसका इलाज जारी है। वही मृत युवक को भी पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।