सड़क हुई जर्जर, आवागमन में हो रही परेशानी


उमरिया - कलेक्टर उमरिया से ग्राम पंचायत धतूरा एवं ग्राम रोझिन के ग्रामीण जनो ने मुलाकात कर ग्राम पंचायत धतूरा एवं ग्राम रोझिन से ग्राम धतूरा की खस्ता सड़क के संबंध में शिकायत करते हुए निर्माण कार्य कराने की बात कही है। उन्होने बताया कि प्रार्थी गण इसी मार्ग से आना जाना करते है। ग्राम रोझिन से ग्राम धतूरा के बीच तीन किमी की कच्ची सड़क है, जो लगभग बीस साल पहले मुरूम और मिट्टी द्वारा बनाई गई थी। उसके बाद आज तक कोई मरम्मत कार्य नही किया जिससे वर्तमान समय में सड़क की हालत जर्जर हो चली है , जिससे वहां से निकलने में भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने बताया कि इसकी शिकायत पूर्व में भी कई बार सीएम हेल्पलाईन में की गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत धतूरा के सरपंच एवं सचिव के बताये अनुसार उक्त सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अथवा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा बनाई जानी है जिसकी संपूर्ण जानकारी मध्यप्रदेश के पंचायत पोर्टल मे आनलाईन कर दी गई है। उन्होने मांग की है कि उक्त सड़क की जांच कराकर निर्माण कार्य बारिश के पहले की कराया जाए। इस अवसर पर साफिक खान ,चंपा बाई, राजेश यादव तथा ग्राम रोझिन ग्राम पंचायत धतूरा के ग्रामीण जन उपस्थित रहे। 
**********************************