उमरिया - थाना मानपुर में 30 मई .2020 को फरियादिया द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि राजेश सिंह द्वारा शादी का झांसा देकर पीडिता से लगातार दुकृत्य कर जान से मारने की धमकी दी गई है। जिस पर आरोपी के विरूद्ध भा.द स, की धारा 363, 366, 376 2 एन) एवं पाक्सो एक्ट की धारा 3.4, 5(एल) का मामला पंजीबद्ध किया गया। उक्त रिपोर्ट पर थाना मानपुर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। आरोपी की ओर से जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया। 17 जून .2020 को विशेष न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा आरोपी की जमानत आवेदन निरस्त किया गया।
शादी का झांसा देकर नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी की जमानत निरस्त