होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने प्रारंभ की पतासाजी
उमरिया - जिले में ग्राम अखडार स्थित महानदी के पुल में शारदा घाट में 10.30 बजे सुबह ग्राम अखडार निवासी नियामत उर्फ अहद पिता शेख खालिक उम्र 12 वर्ष तथा राजा पिता शेख शफीउद्दीन उम्र 12 वर्ष नदी के दूसरी तरफ से ग्राम खमतरा से वापस ग्रह ग्राम अखडार आ रहे थे,तभी रास्ते मे स्थित शारदा घाट में दोनो युवक नहाने गए । विगत दिनों हुई बारिश से नदी का जलस्तर कुछ बढ़ा हुआ था जिससे दोनो बालक पानी की धार में बहने लगे,इसी बीच कुछ दूर जाकर राजा पुल के पाये को जोर से पकड़ लिया,जिससे वह बच गया परन्तु 12 वर्षीय नियामत बहता चला गया है,जिसका अब तक कुछ अता पता नही है। सूचना प्राप्त होते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने तत्काल राजस्व एवं पुलिस विभाग के बचाव दल को घटना स्थल पर रवाना किया ं। राजस्व विभाग से आषीष चतुर्वेदी एवं पुलिस विभाग टीम मौके पर पहुंच गई है। होमगार्ड की स्टीमर मशीन से रेस्क्यू टीम द्वारा नियामत की खोज की जा रही है।
शारदा घाट में नहाने गये दो नबालिक बहे, एक की बची जान, दूसरा लापता