उमरिया-शासकीय हाई स्कूल किरनताल मे चोरी गये समान में 24 नग पंखे, 42 नग ट्यूब लाईट, 01 छोटा गैस सिलेण्डर, 01 नग गैस चूल्हा, साउण्ड सिस्टम तथा प्रचार्य के लॉकर मे रखे 5360 रूपये नगदी एवं 01 सायकल किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसमे थाना कोतवाली उमरिया मे अपराध क्रमांक 230/20 धारा 457,380 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । चोरी के समान सहित चोर को पुलिस ने पकड़कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया ।
स्कूल में चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार