सोन नदी पर तीन बच्चें बहे , एक मिला, दो की तलाश जारी 


उमरिया - जिले की मानपुर तहसील में सोन नदी को पार करते समय भंवर सेन के पास ग्राम सेहरा (नौगवां) में अचानक पानी बढ़ जाने के कारण तीन बच्चों के बहने की घटना प्रकाश मे आई है। बातया जाता है कि उमरिया एवं शहडोल जिले के सीमावर्ती ग्राम सेहरा में नदी में बह गये तीनो बच्चों की तलाश रेस्क्यू टीम द्वारा की जा रही है। एक बच्चे को रेस्क्यू कर ढूढ़ लिया गया है वहीं तीसरें बच्चे की तलाश की जा रही है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोन नदी के भंवर सेन घाट पर शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र भंवराह गांव से दो बच्चे जिनकी उम्र तकरीबन 9 से 10 वर्ष बताई जा रही है अपने ननिहाल सेहरा आए थे और वहां से वापस अपने ग्रह ग्राम जा रहे थे सूत्रों की मानें तो सेहरा का निवासी उनका मामा उन्हें नदी का उक्त घाट पार कराने आया था इसी दौरान नदी का बहाव काफी तेज हो गया और इन दो बालकों के साथ सेहरा का ही बृजेश सिंह पिता इंद्रजीत सिंह गोड़ उम्र तकरीबन 15 वर्ष तीनों ही नदी के बहाव में बह गए काफी हो हल्ला हुआ और ग्रामीणों द्वारा उन्हें बचाने मशक्कत भी की गई लेकिन इन तीन बच्चों का कुछ पता न चल सका तत्पश्चात इसकी सूचना मानपुर पुलिस को दी गई मानपुर पुलिस मौके से पहुंची लेकिन इन बच्चों की शिनाख्तगी में नाकाम रही कल दिनांक7जून दोपहर बाद की घटना बताई जा रही अंधेरा हो जाने पर पुलिस और ग्रामीण वापस घटनास्थल से चले आए और आज सुबह तड़के ही एनडीआरएफ उमरिया और शहडोल की संयुक्त टीम के गोताखोरों की मदद से घटनास्थल के नदी घाट में रेस्क्यू ऑपरेशन चालू कर दिया गया जिसमें की ग्राम भमराह के दो बच्चों की लाश खबर लिखे जाने तक प्राप्त हो चुकी है लेकिन एक एक बच्चे बृजेश सिंह सेहरा की लाश अभी भी टीम के हाथ नहीं लगी जिसकी सर्चिंग जारी है सूचना लगने पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके से पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया अभी.अभी खबर मिली है कि मानपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं कैबिनेट मंत्री घटनास्थल पहुंची । रेस्क्यू टीम द्वारा सर्चिंग ऑपरेशन जारी रखकर तीसरे बच्चे की तलाश की जा रही। देश व प्रदेश और क्षेत्र सहित पहले कोरोना विभीषिका की मार तो अब दो घरों के तीन चश्मों चिरागों की नदी की इस अथाह जल राशि में समा जाना निश्चित रूप से मानपुर क्षेत्र ही नहीं अपितु समूचे जिले के लिए एक दिल दहलाने वाला हादसा है।