टीना थाली बजाकर टिड्डी दल को भगाया गया


उमरिया- जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत टिड्डी दल महुरी, देव दंडी, में सुबह टिड्डी दल देखा गया था जिसकी सूचना मिलने पर कृषि विभाग एवं जनपद पंचायत करकेली एवं ग्राम पंचायत के अधिकारी एवं फील्ड स्टाफ गांव के किसानों के साथ मिलकर टीना, थाली, एवं ट्रैक्टर स्टार्ट करके दौड़ाया गया जिससे टिड्डी दल गांव से बाहर हो गए इसके साथ ही जरहा गोपालपुर, नरवार29, से, कंचनपुर, घोरमारा, सेहरा, इन ग्रामों में आज टिड्डी दल नहीं देखा गया था। उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार विकासखंड करकेली के कृषि विभाग जनपद पंचायत तहसील एवं ग्राम पंचायत  के कर्मचारियों उपस्थित  में ग्राम वासियों सहयोग से टिड्डी दल भगाया गया।