उमरिया - उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थित संजय गांधी ताप विधुत परियोजना से विभिन्न सीमेंट फैक्ट्रियों में परिवहन किये जाने कोल राखढ परिवहन के दौरान ओव्हरलोड वाहन प्रचलन का विरोध स्थानीय ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के द्वारा किया गया है। पॉवर प्लांट प्रबंधन को सौंपे गए ज्ञापन पत्र के माध्यम से ट्रक एसोसिएशन ने मांग करते हुए बताया है कि पॉवर प्लांट प्रबंधन के मिली भगत से राखढ़ ट्रकों में ओव्हरलोड राखढ़ भरवाया जाता है जिससे वाहन मालिकों को आर्थिक क्षति हो रही है वही सड़को की धज्जियां भी उड रही है। कहा गया है कि सीमेंट फैक्ट्रियां पॉवर प्लांट प्रबंधन को दबाव में लेकर नियम विरुद्ध क्षमता से अधिक भार देकर परिवहन करा रही है जिसका हम व्यापक विरोध करते है। इन्होंने मांग किया है कि ओव्हरलोड प्रचलन में तत्काल रोक लगे नही तो ट्रक एशोसिएशन इसका व्यापक विरोध कर सड़को में उतरेगा व उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी। गौरतलब है कि बीते दिन भी राखढ़ लोडिंग प्रबंधन द्वारा राखढ़ वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक राखढ़ परिवहन कराया जाता था जिसको लेकर कई दिनों तक ट्रक एशोसिएशन ने सभी राखढ़ वाहनों को खड़ा कर आंदोलन व विरोध प्रदर्शन किया था तब जाकर इस कारनामे में रोक लगी थी जो अब पुन: प्रबंधन के मूक सहमति से आरम्भ करा दी गई है।
Óसेंगर की भूमिका संदेहास्पदÓ
कोल राखढ़ परिवहन में मुख्य जिम्मेदारी निभाने वाले के नाम से चर्चित पॉवर प्लान्ट के एसई वाई एस सेंगर की भूमिका ओव्हरलोड राखढ़ परिवहन में सुर्खियां बटोर रही है। बताया जाता है कि न्यायालय का निर्देश है कि भार क्षमता से अधिक किसी भी वाहनों में ओव्हरलोड न कराया जाए लेकिन यहाँ के सेंगर बडी दिलचस्पी के साथ राखढ़ वाहनों में ओव्हरलोड प्रथा को खत्म नही करना चाहते। चर्चा तो यह भी सुर्खियो में है कि सीमेंट फैक्ट्रियों के जिम्मेदारों से सेंगर साहब का गहरा नाता है जो बार बार ओव्हरलोड वाहन प्रचलन में विरोध के बावजूद कोई पुख्ता सुधार नही कर पा रहे बल्कि जानकारी के बाद भी इसमे पर्दा डालने का प्रयास कर रहे है। हलांकि जब इस सम्बंध में उनसे बात करने का प्रयास करना चाहा गया तो वह ज्यादा व्यस्त नजर आए जिससे उनकी प्रतिक्रिया नही मिल सकी।
Óगलती करे प्रबंधन भोगते है हमÓ
कोल राखढ़ परिवहन करने वाले ट्रक मालिक बताते है कि जब प्रबंधन के द्वारा हमारे ट्रकों में ओव्हरलोड राखढ़ भरवाया जाता है उस दौरान कांटा की जाती है तब ओव्हरलोड होने के कारण ट्रकों को रोककर मानसिक प्रताडना दी जाती है साथ ही जब सडको में वाहनों की जांच दौरान पुलिसिया कार्रवाई होती है तो सडक का खर्चा भी हमें वहन करना पडता है। जानकारी तो यह भी सर्वआम है कि बीते दिन से आरम्भ किये गए ओव्हरलोड राखढ़ परिवहन प्रचलन में उमरिया जिला के यातायात विभाग की भूमिका भी संदिग्ध है। बहरहाल इन वाहनों के प्रचलन में यातायात विभाग क्या कार्रवाई करता है यह तो अब तक सामने नही आया है।
Óये रहे मौजूदÓ
ज्ञापन सौंपने के दौरान ट्रक एशोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल सूर्या अवधिया जिमी सिंह रमेश विष्वकर्मा केशव जयसवाल राकेश सिंह जितेंद्र सिंह अनिल यादव हिमांशु शिवहरे अजय अग्रवाल राजन सोनी बंटी गुप्ता मनोज खण्डेलवाल यशवंत सिंह दादूराम विष्वकर्मा दीपक कछवाहा नीलेश अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।