उपभोक्ताओं से की ऑनलाइन भुगतान की अपील


उमरिया- कोविड १९ की महामारी के इस दौर मे लाक डाउन के समय जिलेवासियों द्वारा दिखाये गये संयम के चलते जिला ग्रीन जोन मे है। इस लाक डाउन की परिस्थति में विद्युत विभाग ने पूर्ण प्रयास किया कि जिलेवासियो को सतत विद्युत आपूर्ति होती रहे। आंधी तूफान के अतिरिक्त समय सभी जगहो पर विद्युत आपूर्ति बनाये रखी जा सके। लेकिन इसके लिए बिल भुगतान आवश्यक है। पिछले दो माह से महमारी एवं लाक डाउन होने के कारण विद्युत बिलों की वसूली कम प्रतिशत हो पाई है। विद्युत विभाग जितने भी बिजली ताप ग्रहो, जल विद्युत ग्रहो अथवा अन्य विद्युत उत्पादक संयंत्रों से लेता है उसकी राशि प्रति माह देनी होती है। इन सभी संयंत्रों को चलाये रखने के लिए कच्चा माल जैसे कोयला, तेल इत्यादि एवं कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों का वेतन बहुत जरूरी होता है। कच्चे माल इत्यादि के अभाव में विद्युत का उत्पादन संभव नही हो पाएगा। कार्यपालन अभियंता एल पी नामदेव ने बताया कि  महामारी के पहले के दौर के पूर्व जिले में प्रतिमाह औसतन ८० प्रतिशत भुगतान उपभोक्ताओ से सहयोग से प्राप्त कर लेते थे। यहां पर ७० प्रतिशत राशि उपभोक्ता द्वारा स्वयं जमा की जाती है जो कि एक स्वस्थ्य परंपरा है। आज के दौर में बिना विद्युत के जीवन यापन संभव नही है। वह भी लाक डाउन के इस दौर में जबकि हम अपना ज्यादा तर समय घर पर बिता रहे थे। घर के सभी उपकरण जैसे टीवी, कूलर, पंखा, एसी, मोबाइल के रिचार्ज इत्यादि विद्युत से ही चलते है। इस सबके बिना घर पर रह पाना मुश्किल है। उन्होने सभी जिलेवासियों से आनलाईन भुगतान की अपील की है। 


ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं भुगतान
उपभोक्ता का मोबाइल नंबर विद्युत विभाग में रजिस्टर्ड है तो एसएमएस के माध्यम से उपभोक्ता के बिल की जानकारी उन तक भेजी गई है। अपने विद्युत के बिल का भुगतान विद्युत विभाग की वेबसाइट पेटीएम, पे यू, गूगल पे, अमेजन पे इत्यादि ऑनलाइन माध्यमों विद्युत से कर सकते हैं। इसके लिए आपको घर से बाहर जाने की आवश्यकता भी नहीं होगी। . यदि आपके घर के आसपास एमपी ऑनलाइन किओस्क है तो वहां से भी बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। उपभोक्ता अपना बिजली विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके लिए आपके पुराने बिल में सबसे ऊपर बाएं हाथ तरफ  एक आईआरएस क्रमांक होता है।