विस्फोटक पदार्थ से गाय गम्भीर रूप से घायल


उमरिया - पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिंजरी में एक गाय उस वक्त गम्भीर रूप से घायल हो गई जब वह घर से कुछ दूर चरने गई थी। जानकारी के मुताबिक गिंजरी निवासी ओम प्रकाश अग्रवाल की गाय प्रतिदिन की तरह घर से कुछ दूर चरने के लिए गई हुई थी जब वह घर पहुँची तो उसका जबड़ा क्षतिग्रस्त था गर्दन के समीप  जीभ व मांस के चिथड़े नीचे झूल रहे थे। जिसके बाद गाय पालक ओम प्रकाश अग्रवाल ने इसकी जानकारी पाली थाना में दी तब मौके पर थाना प्रभारी आर के धारिया अपनी टीम व पशु चिकित्सको के साथ पहुँचे साथ ही मौका मुआयना कर आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दी है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 429 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। गाय के मालिक ओम ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि गाय की यह हालत विस्फोटक पदार्थ खाने के कारण हुई है जिसकी सूक्ष्म जांच अनिवार्य है। वही बजरंग दल के जिला संयोजक सोनू विष्वकर्मा ने इस घटना की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि विस्फोटक पदार्थ यहाँ कैसे पहुँचा इसकी जांचकर जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। गौरतलब है कि गाय का जबड़ा खराब होने के कारण वह न तो कुछ खा रही है न ही पानी पी रही है जिससे उसका बछड़ा भी दूध पाने से वंचित है।