युवक पर हुआ जानलेवा हमला


उमरिया - थाना अंतर्गत ग्राम भरौला में विगत दिनों कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के ंसबंध में बताया गया है कि सुशाील कुमार रैदास अपने दुकान मे बैठा हुआ था, उसी समय एक जीप दुकान के सामने आकर रूकी और दोनो मे कहा सुनी होने लगी इसी दौरान वाहन चालक सहित तीन लोगों ने मिलकर शब्बल से युवक के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया। जिसके चलते सुशील को गंभीर चोटे आई। उक्त घटना को देख सुशील का बड़ा भाई वहां पहुंच गया उसके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने  अपराध क्रमांक २२४/२०२० धारा ३०७ आईपीसी एवं ३, २, ५ एसटीएससी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आज भी घायल सुशील कुमार रैदास जिंदगी और मौत की लड़ाई जबलपुर के अस्पताल में लड़ रहा है।