17 घण्टे बाद रेस्क्यू टीम के प्रयास से युवक का शव बरामद


उमरिया - पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घुनघुटी के खटकी टोला  स्थित एक बांध में कल 18 वर्षीय युवक गहरे पानी मे डूब गया था जिसका शव आज सुबह 6 बजे होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक कल 16 जुलाई को दिन में करीब 11 बजे सियाराम पिता नंदलाल बैगा निवासी खटकी टोला उक्त बांध में नहाने गया था जो गहरे पानी मे समा गया। बताया गया कि जब वह कुछ समय तक घर वापस नही लौटा तो परिजनों ने उसकी खोज की वही इस बात की जानकारी घुनघुटी पुलिस चौकी में दी तब मौके पर पुलिस ने निरीक्षण कर सभी वस्तु स्थिति से टीआई आर के धारिया को अवगत कराया जिसके बाद होमगार्ड की रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया। जानकारी के मुताबिक होमगार्ड की रेस्क्यू टीम जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन आरम्भ किया लेकिन अंधेरा होते तक उन्हें कोई सफलता नही मिली वही आज सुबह से पुन: होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू आरम्भ किया गया जहाँ कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 7 बजे म्रतक का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने इस घटना में आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दी है। विदित होवे कि दो दिन के अंतराल में पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी मे डूबकर मौत होने की यह चौथी घटना है। इसके पूर्व सुन्ददादर में एक युवक व बच्चा मछली मारने के दौरान 14 जुलाई को जोहिला नदी में डूब गए थे जिनका शव तीसरे दिन कल 16 जुलाई को सुबह बरामद हुआ था वही मालाचुआ गांव में पीली मिट्टी खदान में नहाने गई एक महिला  गहरे पानी मे समा गई थी जिससे उसकी भी मौत की घटना सामने आई थी।
इनकी रही भूमिका
रेस्क्यू कार्रवाई में होमगार्ड रेस्क्यू टीम प्रभारी एसआई राहुल साहू , रामनारायण जगदीश कुशवाहा, अजय सिंह श्रवण कुमार मूरत पाल जयपाल सिंह राजेश शुक्ला विष्णु प्रसाद यशपाल की भूमिका उल्लेखनीय रही।
प्रभावित परिवार को राज्य शासन की ओर से चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की 
पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घुनघुटी के खटकी टोला स्थित जलाशय में गत दिवस 18 वर्षीय युवक सियाराम पिता नंद लाल बैगा गहरे पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर प्रदेश सरकार की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होनें मृतक के निकट संबंधियों को राज्य सरकार की ओर से 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।