आर सी के छात्रों ने रचा कीर्तिमान


उमरिया - केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  द्वारा आयोजित सीनियर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा २०२० का परीक्षा परिणाम घोषित हुए। नगर की उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्था आर सी हायर सेकेण्डरी स्कूल से इस परीक्षा में कुल ४१ छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए जिसमे से  ३२ छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी, ६ ने द्वितीय श्रेणी मे उत्तीर्ण हुए । विद्यालय से शीर्ष परीक्षा परिणाम विज्ञान संकाय के छात्र अखिलेश प्रजापति ने ९२ प्रतिशत, सुधीर तिवारी ने ९१.२ प्रतिशत, दीपिका तिवारी ने ९१ प्रतिशत, रोहन रंगलानी ने ९०.०४ प्रतिशत, वाणिज्य संकाय से चंचल शर्मा ने ९०.४ प्रतिशत  अंक अर्जित कर अपना अपने माता पिता एवं गुरूजनो का नाम रोशन किया। विद्यालय  परिवार की ओर से संस्थान की प्राचार्या नीना पाण्डेय ने सभी छात्रों और शिक्षको को उनका कड़ी मेहनत और सफलता के लिए बधाई प्रेषित की है।