उमरिया - मानपुर थाना इंदवार अंतर्गत ग्राम महरोई में आरोपियो द्वारा अवैध रूप पैसो की हारजीत की बाजी लगाकर ताश के 52 पत्तो से जुआ खेलते पाये जाने पर से पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। पुलिस ने श्रवण कुमार पिता राममिलन02 रोलभ प्रधान पिता रमेश प्रधान दोनो निवासी ग्राम महरोई चौकी अमरपुर थाना इंदवार के उपर कार्यवाही करते हुए उनके पास से ताश के पत्ते तथा 900 रूपये जप्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
आरोपियो से ताश के पत्ते सहित नगदी जप्त