आयुक्त शहडोल संभाग ने मनरेगा योजना अंतर्गत बनाये जा रहे नवीन तालाबों का किया निरीक्षण 


उमरिया -  आयुक्त शहडोल संभाग नरेश पाल ने उमरिया जिले में संचालित मनरेगा योजना के कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होनें करकेली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भरौला में मनरेगा योजना से 14 लाख 60 हजार रू0 की लागत से बनाये जा रहे नवीन तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा श्रमिकों से मजदूरी भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्रमिकों ने बताया कि यह निर्माण कार्य तीन सप्ताह से संचालित है विगत दो सप्ताह की मजदूरी 190 रू0 दैनिक दर से खाते मे जमा करा दी गई है। निरीक्षण के समय 48 श्रमिक कार्यरत थे। आयुक्त शहडोल संभाग ने निर्माण एजेसी ग्राम पंचायत को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु व्यक्तिगत दूरी रखने तथा मास्क लगाकर ही निर्माण कार्य में आने की समझाईश दी। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, एसडीएम बांधवगढ़ अनुराग सिंह, तहसीलदार बांधवगढ़ दिलीप सिंह, सीईओ जनपद पंचायत करकेली आर के मण्डावी तथा उपयंत्री उपस्थित रहे। 
 आयुक्त शहडोल संभाग ने मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत माला अंतर्गत ग्राम जमुनारा में 12 लाख रूपये की लागत से निर्मित कराए जा रहे नवीन तालाब कार्य का निरीक्षण किया । उन्होने निर्माण कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत के सरपंच को तालाब की बण्ड की पीचिंग करानें के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से मजदूरी भुगतान की भी जानकारी प्राप्त की। श्रमिकों द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह छोड़कर शेष मजदूरी का भुगतान खातों में जमा करा दिया गया है। 
इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, सीईओ जनपद पंचायत मानपुर सुरेंद्र तिवारी तथा उपयंत्री उपस्थित रहे।