अमरकंटक व जलेश्वर धाम के लिए रवाना हुए श्रद्धालुजन


उमरिया - पाली में ओम साई कावडिय़ा संघ के नेतृत्व में आज भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करने के लिए साठ श्रद्धालुओ का दल अमरकंटक के लिए रवाना हुआ। बताया गया है सभी भक्त पहले अमरकंटक में माँ नर्मदा का दर्शन पूजन करेंगे और माँ नर्मदा का जल लेकर पैदल जलेश्वर धाम जाएंगे जहाँ भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर अपनी मनोकामना पूरी करेंगे। गौरतलब है कि ओम साई कावडिय़ा संघ के द्वारा प्रतिवर्ष श्रद्धालुओ को बाबा बैजनाथ धाम का दर्शन कराने के लिए पूरी श्रद्धा के साथ रवाना किया जाता था लेकिन कोरोना काल के कारण इस वर्ष सभी की इच्छा अनुसार जलेश्वर धाम के लिए रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि ओम साई कावडिय़ा संघ के अध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल द्वारा स्थानीय साई बाबा मन्दिर में सभी भक्तों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया साथ ही सभी को गमछा मास्क व भोजन का पैकेट वितरण किया। इस दौरान समाजसेवी के के मिश्रा जशवंत सिंह जगन्नाथ रजक उमा देवी बबूल विशम्भर महाराज सहित अन्य प्रमुख रुप से मौजूद रहे।