उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रदेष सरकार के निर्देषानुसार कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिले में रविवार को समस्त नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में अति आवष्यक सेवाओ को छोडकर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। जिला प्रषासन के अधिकारियों द्वारा लाक डाउन की निरंतर मानीटरिंग की गई। जिला मुख्यालय उमरिया में मेडिकल, क्लीनिक, दूध डेयरी को छोड़कर समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहने की सूचना है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु 19 जुुलाई को प्रदेष के साथ उमरिया जिले में भी संपूर्ण लाक डाउन रहा। उमरिया जिले में सरकार के आह्वान का व्यापक असर देखने को मिला। सुबह से लोग मॉर्निंग वॉक में नहीं निकले शहर की सभी गलियां सुनसान रही. बाजार भी बंद रहे। रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड भी सुनसान देखे गए। फेरिया लगाकर सब्जी बेचने वाले खोमचे वाले तथा छोटी-छोटी दुकाने भी बंद रही। लॉक डाउन का व्यापक असर उमरिया शहर सहित जिले नौरोजाबाद, पाली, चंदिया, मानपुर, मंगठार में दिखाई दिया। रविवार को लोग घरों से बाहर नहीं निकले। शहर के व्यस्ततम इलाके सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही खामोशी हैं। सुबह करीब 9 बजे के करीब इन सभी क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं से जुड़े इक्का-दुक्का लोगों को छोड़कर अन्य कोई व्यक्ति सड़क पर दिखाई नहीं दिया ।
आमजनों ने दिखाई जागरूकता
संपूर्ण लाक डाउन को ध्यान मे रखते हुए सरकार के निर्देशों को पालन करते हुए हुए आम नागरिक स्वेच्छा से घरों में रहकर जागरूकता दिखा रहें हैं। जहां सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर रखी है क्षेत्र के सामाजिक राजनीतिक श्रमिक संगठन एनजीओ से जुड़े लोग भी कर रहे हैं ।
बिरसिंहपुर पाली मे दिखा लाक डाउन का असर
बिरसिंहपुर पाली में भी रविवार को सुबह से नगर की सभी दुकानें बंद रखी गई। सुबह से बाजार में पुलिस बल के द्वारा निगरानी आरम्भ कर पेट्रोलिंग की गई वही नगर के सार्वजनिक स्थलों में पुलिस बल की तैनाती कर पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया। शहर के मुख्य बाजार मार्ग के अलावा नगर सभी वार्डो में भी पुलिस दल ने भृमण कर प्रत्येक रविवार को आरम्भ किये गए पूर्ण लॉक डाउन का पालन करने का हिदायत व मार्गदर्शन दिया। गौरतलब है कि नगर में किराना कपड़ा इलेक्ट्रॉनिक होटल चाय पान की दुकान सहित रेस्टोरेंट आदि भी बंद रहे वही शासन की गाइड लाइन के अनुसार मेडिकल स्टोर्स व पेट्रोल पंप संचालित किए गए जहाँ संचालकों ने नियमो का पालन कर अपने ग्राहकों से भी लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस के नियमो का पालन करने का आग्रह किया। हम आपको बता दे कि उमरिया जिले में अचानक कोरोना पेसेंट बढऩे के कारण जिला प्रशासन द्वारा एहतियात कदम भी उठाए जा रहे है।
अति आवश्यक दुकानों को छोड़़कर समस्त प्रतिष्ठान रहे बंद