उमरिया - नौरोजाबाद थाना ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति आम रोड बन्ना नाला के पास बरही में अवैध कालरी का लोहा लेकर आया है और किसी वाहन के इंतजार में बैठा है कहीं लेकर चला जायेगा सूचना पर हमराह साक्षीगणो के घेराबंदी कर कार्यवाही की गई जो अनिल चौधरी पिता लालाराम चौधरी उम्र 27 साल निवासी करकेली को कालरी का लोहा रोलर चेनल वजनी करीब 2 क्विंटल अवैध रूप से लेकर बिक्री करने हेतु पाया गया जिसे मौके से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ व 379 भादवि की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है जप्तलोहा के संबंध में कालरी प्रबंधन से परीक्षण कराया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी पाली अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में परि0 डीएसपी गायत्री तिवारी, सउनि रामदत्त चक्रवाह, आर. 326 दामोदर तिवारी, आर. 138 दलवीर सिंह, 288 मो0 शाहबुल, 241 महेश मिश्रा, 252 आशीष गवले व आर.चा. 225 अंजनी तिवारी का विशेष योगदान रहा ।
अवैध रूप से कालरी का लोहा बेचने वाले पर हुई कार्यवाही