बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बफर इलाके से 30 एकड का अतिक्रमण हटाया


उमरिया। विश्वविख्यात बाँधवढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बफर क्षेत्र में बडी कार्यवाही करते हुए अलग अलग परिक्षेत्रों से वन क्षेत्रों में भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा की गई 30 एकड की वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। संयुक्त संचालक सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया है कि पार्क के मानपुर क्षेत्र के बिजौरी बीट में 20 एकड देवरी बीट में 5 एकड एवं पनपथा एवं दमोखर परिक्षेत्र में कुल 5 एकड भूमि माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई है मानसून के दौरान पर्यटन बन्द होने से पार्क अमला वन क्षेत्रों में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का काम करता है यह अभियान सतत जारी रहेगा।टाइगर रिजर्व प्रबंधन की इस कार्यवाही से भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।