चपहा कालोनी में तीन,ं सरमनिया एवं मुंगवानी में दो-दो कोरोना पाजीटिव चिन्हित


उमरिया - जिले में मंगलवार की सुबह 8 कोरोना संक्रमित मरीज चिन्हित किए गए है। जिसमें दो-दो कोरोना पाजीटिव मरीज मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम सरमनिया एवं मुंगवानी तथा चार व्यक्ति जिला मुख्यालय स्थित चपहा कालोनी में चिन्हित किए गए है, जिसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु कटनी जिला मुख्यालय में चिकित्सा के दौरान हो चुकी है। इस प्रकार जिले में सात नये कोरोना पाजीटिव संक्रमित मरीज चिन्हित किए गए है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला मुख्यालय स्थित चपहा कालोनी का भ्रमण कर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है। साथ ही नगर पालिका के माध्यम से पूरी कालोनी के सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम मुंगवानी तथा सरमनिया में भी कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर प्रोटोकाल के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन में रखा गया है। 
चपहा कालोनी उमरिया, मुंगवानी तथा सरमनिया कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित
जिला मुख्यालय अंतर्गत चपहा कालोनी उमरिया, मुंगवानी तथा सरमनिया में कोरोना संक्रमण का पाजीटिव केश पाये जाने पर कलेक्टर  एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल द्वारा कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी की रोकथाम हेतु जारी किए गए प्लान के परिपालन में कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है ।  जिला मुख्यालय के चपहा कालोनी उमरिया वार्ड नंबर 9 के 105 आबादी में आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। उपरोक्त कंटनेमेंट जोन में के लिए अनुराग सिंह एसडीएम मानपुर को इंसीडेंट कमाण्डर बनाया गया है।  दल में के के पाण्डेय एसडीओपी उमरिया, शशि कपूर गढपाले सीएमओ उमरिया, डा एल एन रूहेला तथा अनिल सिंह नोडल अधिकारी कोविड 19 को शामिल किया गया हैं । इसी तरह मानपुर तहसील के  ग्राम मुंगवानी के 295 तथा सरमनिया के 1044 आबादी में आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। उपरोक्त कंटनेमेंट जोन में के लिए सिद्धार्थ पटेल एसडीएम मानपुर को इंसीडेंट कमाण्डर बनाया गया है।  दल में के के पाण्डेय एसडीओपी उमरिया, सुरेंद्र प्रसाद तिवारी सीईओ, डा व्ही एस चंदेल बीएमओ मानपुर तथा अनिल सिंह नोडल अधिकारी कोविड 19 को शामिल किया गया हैं ।  जारी आदेष में कन्टेनमेंट क्षेत्र में आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है। समस्त निवासियों को होम क्वारेटाईन किया जाएगा। पूर्व में जारी आदेशो के माध्यम से जो कफ्र्यू लगाया गया है उसका सही तरीके से क्रियान्यवन सुनिश्चित किया जाएगा। कंटेनमेंट एरिया को पेरामीटर कंट्रोल किया जाकर आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से लोगो का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा।कंटेनमेंट एरिया हेतु सीएमएचओ द्वारा गठित विशेष आर आर टी जिसके अंतर्गत एक फीजिशियन, एक एपिडिमियोलाजिस्ट, पैथालाजिस्ट , माइक्रोबायोलाजिस्ट, डक्यूमेंटेश स्टाफ रखा जाएगा। मेडिकल मोबाइल यूनिट जिसके अंतर्गत एक मेडिकल आफीसर एक पैरामेडिकल स्टाफ लैब टेक्नीशियन व डाक्यूमेंटेशन स्टाफ के कार्यों की निरंतर मॉनीटरिंग करना। . उक्त क्षेत्र के एक्जिट पाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत् स्क्रीनिंग सुनिश्चित करना, . समस्त वार्ड वार फंटलाईन स्वास्थ्य कार्यकर्ता एल.एच.व्ही, ए.एन. एम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर (एम.पी.डब्लू टी. बी.एच.व्ही) टीम वाईस एपीसेंटर से प्रति टीम 50 घरों का भ्रमण कर निर्धारित प्रोफार्मा -2 में रिपोर्ट आई.डी.एस.पी नोडल ऑफिसर को अनिवार्यत: उपलब्ध कराना , . क्षेत्र में समस्त व्यक्तियों की प्रोटोकॉल अनुसार सैपलिंग सुनिश्चित करना, . समस्त सस्पेक्टेड केस की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करना एवं कोविड 19 संक्रमण की संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में दर्द एवं श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर आर.आर. टीम को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।