उमरिया- मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया को सम्भावित मरीजों के अंदेशे से सील किया गया है,इसके अलावा तकरीबन दर्जन भर बैंक कर्मियों की जांच भी की गई है।बताया जाता है कि सोमवार को शहडोल स्थित बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर की रिपोर्ट पॉसिटिव आई थी,और वो मैनेजर अभी हाल में उमरिया स्थित बैंक आया था,जिसके बाद एहतियातन मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया के बैंक कर्मियों की जांच की गई है,साथ ही बैंक को सील किया गया है। मानपुर स्थित ग्राम बकेली में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 है,वही ग्राम भमरहा में एक एक्टिव केस है।इस तरह जिले में फिलहाल कोरोना के 16 एक्टिव मरीज है जिनका कोविड केअर सेंटर में बकायदा भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।मानपुर स्थित ग्राम भमरहा में प्रवासी पॉसिटिव मरीज के 10 कांटेक्ट लिस्ट थी,स्वास्थ्य अमले ने उन सभी की जांच की है,फिलहाल सभी मंगलवार को नेगेटिव ट्रेस हुये है,इसके साथ ही स्वास्थ्य अमला लगातार ग्राम भमरहा में कोविड से बचने समझाइश एवम जनजागरूकता में जुटा है।विदित हो कि जिले में अब तक कुल 27 मरीज चिन्हित हुवे है,जिसमे 10 मरीजों की प्रॉपर देखभाल के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी है जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है,इसके अलावा एक महिला मरीज की उपचार से पूर्व ही मौत हुई है,बाकी फिलहाल अभी 16 मरीज एक्टिव है
दर्जन भर बैंक कर्मियों की हुई सैंपलिंग,बैंक ऑफ इंडिया को किया सील