दो कोरोना पाजीटिव मरीजों के स्वस्थ्य होने पर चिकित्सा दल द्वारा घर के लिए किया गया रवाना


उमरिया - जिले में लगातार कोरोना संक्रमित पाजीटिव मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट रहे है। गत दिवस आईसोलेषन सेंटर उमरिया में भर्ती दो कोरोना पाजीटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें घर के लिए मुक्त किया गया। इनमें एक मरीज ग्राम बकेली तथा एक ग्राम पोडिया के निवासी थे। आईसोलेषन सेंटर में डा संदीप सिंह, अनिल सिंह, रोहित सिंह , नृपेंद्र सिंह, भानु विष्वकर्मा आदि ने ताली बजाकर कोरोना योद्धाओं को घर के लिए रवाना किया।  अब जिले में कोरोना पाजीटिव संक्रमित मरीजों की संख्या 11 बची है।