गांव का होनहार बेटा महेंन्द्र नायक इंजीनियर बनकर करना चाहता है देश की सेवा


उमरिया - प्रतिभा संसाधनो की मोहताज नही होती । प्रकाष नगर मंगठार मे रहने वाले छात्र महेंद्र नायक ने हाई स्कूल परीक्षा में टाप टेन में जगह बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। साधारण परिवार का यह विद्यार्थी जिसके पिता मोहन नायक ड्रायवर का काम करके परिवार का संचालन करते है , ने शुरू से ही परीक्षा में टाप करनें का मन बना लिया था और उसी के अनुरूप अपनी पढ़ाई करता था।  महेंद्र नायक की इस सफलता पर बांधवगढ़ विधायक ने उनके घर ग्राम बँधवाटोला जाकर बधाई दी एवं मुँह मीठा करा कर हर्ष व्यक्त किया और उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर विद्यालय परिवार के साथ साथ जिला पंचायत  सदस्य अर्जुन सिंह सैय्याम , परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।  उमरिया जिले के सरस्वती हाई स्कूल प्रकाश नगर मंगठार का छात्र महेंद्र नायक पिता मोहन नायक ने  मध्य प्रदेश के टॉप टेन की लिस्ट में 395 अंक के साथ आठवा स्थान प्राप्त किया है।  महेंद्र नायक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुए बताया कि  वह आगें की पढाई गणित विषय लेकर करना चाहता है तथा इंजीनियर बनकर देष सेवा करना चाहता है।