घुनघुटी स्टेशन रोड पर आठ टन की जगह पचास टन की चल रही हाईवा


उमरिया- जनता जनप्रतिनिधि और ग्राम सरपंच को सिर्फ  इसलिए चुनती
 है कि हमारे गांव का विकास हो सके और हमारी जो जन समस्याएं हैं उनका निराकरण हो सके वहीं प्रशासन के जो विभाग बनाए गए और जो अधिकारी कर्मचारी रखे गए हैं उन्हें इस बात की भी जानकारी दी जाती है कि हमारे भारत देश का विकास हो सके और लोगों की जो जन समस्याएं हैं गांव  गांव की वह सरपंच व जनपद पर बैठे अधिकारियों से जनता का जन समस्याओं का निराकरण हो ताकि सभी जगह खुशहाली हो लेकिन भारत से कई चीज कभी ना तो खत्म हुई और ना ही होगा वह है भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी लापरवाही।  हमारे देश के विभागी य अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक यह कंलक का   टीका लगते जिम्मेदारों पर नजर आ रहे हैं माना यह जा रहा है कि उमरिया जिले के जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली के ग्राम घुनघुटी जहां भी देखा   जाए तो बस हर चौराहे की सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे दरअसल  बीस साल पुरानी सड़क जो आज कई दुर्घटनाओं को आमंत्रण देती नजर आ रही है इतना भी नहीं घुनघुटी रेलवे स्टेशन से घुनघुटी बस स्टैंड की दूरी  लगभग पंद्रह सौ मीटर की है उतनी ही सड़क पूरी गांव की हालत बिगाड़ रखी है वही इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार किया लेकिन प्रशासन अभी भी मौन बैठा हुआ है।
घुनघुटी की स्टेशन सीसी रोड से दौड़ रहे
 बड़ी तुम्मी से घुनघुटी होकर निकल रही पचास टन लोड गिट्टी हाईवा
जो बड़ी बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रण देते हुए दुर्घटना कर भी डाली लेकिन अभी तक प्रशासन मौन बैठा हुआ है। 
Óक्रेशर संचालकों की सांठगांठ से चल रहा ओवरलोड हाईवा
जब बड़ी तुम्ही से घुनघुटी प्रधानमंत्री सड़क की दुर्दशा बहुत दूरस्थ हो गई या ध्वस्त हो गई तो ग्रामीणों ने जिला से लेकर संभागीय कमिश्नर को  शिकायत भी दिया लेकिन सड़क जस के तस पढ़ी हुई है वही छोटी तुमी और बड़ी तुम्ही के ग्रामीणों ने बताया है कि पत्थर तोडऩे के लिए बारूद का उपयोग किया जाता है जिससे हमारे घर व कुआं सूखते नजर आ रहे हैं। देखना यह होगा कि प्रशासन ऐसे सीसी रोड तोडऩे वालों पर ओवरलोड ले जाने पर प्रशासन क्या कड़ी कार्रवाई करती है