तूफान में तेंदूपत्ता उडने से हुआ मजदूरों का नुकसान
उमरिया - ग्राम पंचायत दमोय में तेंदूपत्ता मजदूरों ने तेंदू पत्ता चिलचिलाती धूप में अपनी जान की परवाह किये बिना जंगल से तोड कर समिति को दिए लेकिन 29 जून 2020 को भयंकर तूफान आया तो तबाही मचाते हुए मजदूरों का पत्ता उड़ा ले गया जिसकी सूचना फर मुंशी रामा कोल के द्वारा नोडल अधिकारी प्रशांत गौतम को दी गई प्रशांत गौतम मौके पर पहुचकर पंचनामा तैयार किये जिसमे फर मुंशी रामा कोल के भी हस्ताक्षर करवाये रामा कोल के अनुसार फर मुंशी ने नोडल अधिकारी प्रशांत गौतम से पूछा कि कितना नुकसान का पंचनामा बनाया गया है तो उन्होंने कुल पत्ते का 25 प्रतिशत नुकसान बताया इस बात से मजदूर एवं फर मुंशी आस्वस्त हो गए कि विभाग को सूचना दे दी गई है लेकिन जब लेकिन जब मजदूरों को पैसा नही मिला तो उन्होंने रामा कोल के ऊपर आरोप लगाया कि हमारा पैसा कम मिला है । रामा कोल ने जब मुंशी से बात की तो उन्होंने बताया कि जब पैसा कम मिला तो हमने जिला वन मंडल अधिकारी से अपनी पीडा सुनाई इस बात को लेकर जिला वन मंडल अधिकारी द्वारा कहा गया कि हमको पत्ते उडने की या तूफान से नुकशान की कोई जानकारी नही है विभाग द्वारा हमको किसी भी प्रकार की कोई सूचना नही दी गई डायरी को भोपाल भेज दिया गया है यदि पहले जानकारी मिलती तो कुछ संसोधन जरूर किया जाता जब पंचनामा बनकर तैयार हुआ लेकिन विभाग के बडे अधिकारियों तक नही पहुँचा तो इसके जिम्मेदार कौन है आखिर मजदूरों ने पत्ता तोडकर जमा किया है वह भी कोरोना महामारी के संकट के समय मे ऐसे में मजदूरों का हक छीना गया है वन विभाग की यह बहुत बडी लापरवाही सामने आई है अब देखना है विभाग मजदूरों के साथ न्याय करता है या नही या इसमे दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करता है या नही।