हाईवा ने युवक को कुचला, मौत


उमरिया - जिले के नौरोजाबाद थाना अन्तर्गत हाईवा चालक की लापरवाही से कम्पनी कर्मचारी को कुचलने का बडा मामला सामने आया है। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम.पठारी निवासी योगेंद्र पाण्डे थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरुपति बिल्डकॉन कंपनी में कार्य करते थे, उसी दौरान कम्पनी के ही हाईवा वाहन चालक ने लापरवाही बरतते हुये कम्पनी के कर्मचारी योगेंद्र पाण्डे को घायल कर दिया। जहाँ.घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल योगेंद्र पाण्डे के दोनों पैर खराब हो गये जिन्हें.गंभीर अवस्था में कंपनी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों द्वारा जिला हॉस्पिटल लाया गया , जहाँ.मरीज की हालत गंभीर होने के कारण  डियूटी डॉक्टर.रुहेला ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। .घायल युवक के परिजन एवं स्थानीय लोगों ने आरोपी हाईवा चालक पर कार्यवाही करने एवं कम्पनी के द्वारा घायल योगेंद्र पाण्डे के ईलाज का पूरा खर्च उठाते हुये उनके परिवार जनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही है।